गिरीश मेहता बने सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष।नाहन में हुए चुनाव में अपने प्रतिद्धंदी भाग सिंह को हराया; 996 वोटरों ने डाले वोट
हिमाचल राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के चुनाव में गिरीश मेहता को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है। बीते शनिवार को संघ के चुनाव नाहन कार्यालय में हुए। हिमाचल राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के 1600 कर्मचारी सदस्यों में से 996 सदस्यों ने अपने वोट का प्रयोग किया।
प्रधान पद पर गिरीश मेहता ने 526 मत हासिल कर कर जीत हासिल की। वहीं, उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार भाग सिंह को 241, अनिल चौहान को 206 वोट पड़े।
महासचिव पद पर मुकेश आजाद ने 503 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है। महासचिव पद के उम्मीदवार धीरज को 254, वरुण भारद्वाज को 201 वोट पड़े। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। प्रधान गिरीश मेहता व महासचिव मुकेश आजाद ने कहा कि यह उनकी ही नहीं बल्कि कर्मचारियों के भरोसे की जीत हुई है।
कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर सभव प्रयास किए जाएंगे। इस आयोजित चुनाव प्रक्रिया में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रबंधक मोहन दिलैक, वरिष्ठ प्रबंधक डीपी वर्मा, प्रबंधक देवेंद्र मेहता व राजेश शामिल रहे।