थाना कुलगढ़ी के अंतर्गत गांव वजीदपुर (फिरोजपुर) स्थित सेंट्रल जेल गुरदासपुर के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट के घर पर दोपहर एक बजे आई-20 पर सवार बदमाशों ने चार फायर दागे। एक फायर मेन गेट पर लगा और बाकी के फायर दीवारों पर जाकर लगे। फायर की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य सहम गए। जैसे ही बाहर निकल कर देखा वहां पर कोई नहीं था। लेकिन वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मालूम हो कि इससे पहले वर्ष 2018 में भी शातिरों ने इसी सुपरिंटेंडेंट (उस समय फिरोजपुर सेंट्रल जेल में तैनात थे) के घर पर फायर किए थे, जिससे घर की खिड़कियों व दरवाजे के शीशे टूट गए थे।
गुरदासपुर जेल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट तरसेम पाल शर्मा वासी गांव वजीदपुर जिला फिरोजपुर ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य गर्मी के चलते घर में सो रहे थे। किसी ने उनके घर के मेन गेट और प्रांगण में चार फायर दागे। फायर की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य सहम गए। थोड़ी देर बाद घर के बाहर देखा तो वहां पर कोई नहीं था। शर्मा ने बताया कि इसी तरह वर्ष 2018 में भी शातिरों ने उनके घर पर गोलियां दागी थी। शर्मा ने बताया कि उनके पड़ोसी बब्बू के घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसमें वारदात कैद हो गई। कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें एक सफेद रंग की आई-20 कार घर के बाहर आई और कार में बैठे बदमाश गोलियां दागते रहे। बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हुए हैं। चार फायर उनके घर पर दागे हैं, गोलियों के खोल भी वहां से बरामद हुए हैं।
शर्मा ने बताया कि उसे और उनके पारिवारिक सदस्यों को जान का खतरा है। जेल में कई बार कुख्यात अपराधी के साथ सख्ती की जाती है, शायद उनमें से कोई अपराधी दुश्मनी रखता हो। परंतु बदमाशों की पहचान नहीं हुई है। आई-20 कार से फायरिंग करते हुए गांव के दुकानदार घमशान ने भी देखा है।










