मुख्यालय के लोअर ढालपुर में एक गैस्ट हाउस के कमरे में दो युवकों की मौत हो गई है। ये दोनों यहां स्नूकर में कर्मचारी थे। पुलिस को विपाशा गेस्ट हाउस लोअर ढालपुर से जानकारी मिली कि कमरा नंबर 101 अंदर से कुंडी है। कोई भी दरवाजा नहीं खोल रहा है। डीएसपी मुख्यालय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कमरा अंदर से कुंडी लगा हुआ पाया गया। इसके बाद वॉशरूम की खिड़की से कमरे में प्रवेश किया तो अंदर दो व्यक्तियों के शव डबल बेड पर पड़े थे।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि दोनों के शरीर पर किसी भी तरह के निशान नहीं थे। कमरे का निरीक्षण करने पर पाया गया कि कमरे के अंदर कोयले की चिमनी थी। गौरव सिंह ने बताया कि शवों की शिनाख्त 35 वर्षीय तारा चंद पुत्र फागनू राम निवासी चामुंडानगर ढालपुर कुल्लू और 20 वर्षीय अजय कुमार पुत्र हीरा लाल निवासी लोअर ढालपुर कुल्लू के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि दोनों ही गैस्ट हाउस के मालिक के स्नूकर में काम करते थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया है, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।