चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे शुक्रवार रात 10 बजे पंडोह के 6 मील के पास भूस्खलन से बाधित हो गया है। पुलिस के अनुसार रात को भूस्खलन होने के कारण मलबा रोड पर पड़ा है जिसके चलते इसे बहाल नहीं किया जा सका।
रोड बंद होने के कारण छोटी गाडिय़ों को मंडी के भ्यूली चौक से कटौला रोड से बजौरा भेजा गया, वहीं चंडीगढ़-दिल्ली जाने वाले वाहनों को पंडोह होते हुए नेरचौक भेजा गया। एएसपी मंडीसागर चंद्र ने बताया कि कि एनएच बाधित हो गया है जिसे आज सुबह बहाल किया जाएगा।