चंडीगढ़ में अगले एक सप्ताह के लिए सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं। ऐसे में आप अपना जरूरी काम करने घर से निकले हैं तो इसे आज शाम पांच बजे तक हर हाल में निपटा लें। इसके बाद कोशिश करें कि घरों में रहें। मंगलवार शाम पांच बजे से अगले सात दिन के लिए सख्त पाबंदियां लग जाएंगी। इसके बाद सात दिनों तक न तो कोई मार्केट खुलेगी और न ही सुखना लेक जैसे पर्यटन स्थल पर जा सकेंगे।
ऐसे सभी भीड़ वाले स्थानों को प्रशासन ने बंद कर दिया है। इन सभी स्थानों पर आवाजाही पूरी तरह से बैन रहेगी। अगर घर की जरूरत का कोई सामान या गैर जरूरी काम भी करने हैं तो कुछ घंटे का समय ही करने के लिए बचा है। लेकिन यह सोचकर भीड़ का हिस्सा न बनें। दैनिक जागरण आपसे अपील करता है कि वायरस को घर में आने का मौका न दें। आवश्यक सामान की दुकान खुलती रहेंगी। नाजायज तरीके से घरों में सामान का जरूरत से ज्यादा स्टॉक न करें। इसका कोई फायदा नहीं है।