भरमौर। हिमाचल में चंबा जिला में कार के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। मामला चंबा जिला के भरमौर क्षेत्र की पुलिस चौकी गैहरा के अधीन क्षेत्र का है। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
बता दें कि बटवाड़ा निवासी संजीव कुमार (33) पुत्र भक्त राम कार में सवार होकर चूड़ी की तरफ आ रहा था। घुमा में कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में संजीव कुमार की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी गैहरा की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू