साच-किलाड़ मार्ग पर भिमपैड के समीप एक 19 वर्षीय युवक की ढांक से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल कुमार पुत्र देवी दयाल निवासी गांव करयूणी के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना किलाड़ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लिया और परिजनों के ब्यान कलम बद्द कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा।
पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। बताया जा रहा है कि अनिल 13 अप्रैल को अपनी बहन से मिलने के लिए फिंडपार गांव गया था। जब वह वहां से वापिस आने लगा तो साच-किलाड़ मार्ग पर भिमपैड के पास पहुंचा तो उसका पांव फिसल गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को मिली। परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सिविल अस्पताल किलाड़ में शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी चंबा डॉ मोनिका ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। कहा कि आगामी जांच जारी है।