शिमला परवाणु हाईवे पर रौनक लौट आई है। नेशनल हाईवे पांच पर चक्की मोड़ में अब आवाजाही बहाल होते ही लोगों ने ाहत की सांस ली है। ऐसे में अब व्यवसाय बढऩे की उम्मीद भी कारोबारियों में जगी है। बता दें कि कण्डाघाट, चायल चौक पर भी पहले की तरह भीड़ लगनी शुरू हो चुकी है।
कंडाघाट बाजार में लोग गाडिय़ा रोक कर खरीदारी करने लगे हैं। एक प्रकार से पहले की तरह बड़े, छोटे वाहन एनएच पर दौडऩे से रौनक का आलम बनने लगा है। चहल पहले भी बढ़ी है, लेकिन कहीं न कहीं अभी भी मैदानी इलाकों से आने वाले लोगों के मन में बारिश का खौफ बरकरार है।