साढ़े चार लाख के सरकारी धन के गबन मामले में वन विभाग ने आरओ (वन परिक्षेत्र अधिकारी) बीओ (ब्लॉक अफसर) और दो वनरक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 15 दिन में इन्हें जवाब देना होगा। उसके बाद विभाग आगामी कार्रवाई करेगा। स्टेट विजिलेंस ने चंबा वनमंडल के चार कर्मचारियों के खिलाफ सरकारी धन के गबन मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है। विजिलेंस जांच के साथ अब विभाग ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोप है कि बीओ ने रेंज अफसर और वनरक्षकों के साथ फर्जी दस्तावेज तैयार कर सड़क निर्माण के लिए आई धनराशि में से बड़ा हिस्सा हड़प लिया है। इसकी शिकायत सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ने विजिलेंस से की है। ठेकेदार ने जब सड़क निर्माण के बाद पैसा मांगा तो तत्कालीन डीएफओ ने संबंधित आरओ को कार्य की पैमाइश करने के आदेश दिए।
आरओ ने पैमाइश के बाद कहा कि कार्य ज्यादा हो चुका है, इसलिए इसका टेंडर लगाना पड़ेगा। बीओ ने टेंडर के लिए ठेकेदार को तीन भरोसेमंद आदमी देने को कहा, जिससे उनके नाम पर बिल की राशि जारी की जा सके। कर्मचारियों ने चार लाख 98 हजार की धनराशि ठेकेदार के तीन लोगों में आवंटित कर दी, जबकि साढ़े चार लाख की राशि का गबन कर लिया। इसका भुगतान संबंधित ठेकेदार को किया जाना था, लेकिन आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर इसका गबन कर लिया। इसके चलते ठेकेदार ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज करवाई।
वनमंडल अधिकारी चंबा अमित शर्मा ने बताया कि सरकारी धन के गबन के मामले में चार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है।