जनजातीय क्षेत्र पांगी(Pangi) के सेंचु नाला में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां दो बहनें नाले में बह गई। दोंनो बहने हिलौर की रहने वाली बताई जा रही हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम(Police team) मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंगलवार को भी सर्च अभियान चलाया। लेकिन दोनों बहनों(Sisters) का कोई पता नहीं लग पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बहनें 30 अगस्त को पशुओं को चराने के लिए गई थी। लेकिन 31 अगस्त की सुबह तक दोनों वापिस नहीं लौटी। परिजनों(family) ने दोनों को हर जगह तलाश किया। मगर कोई सुराग नहीं लगा।