शिमला 11 अप्रैल । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में शुक्रवार को हिमाचल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने की । इस मौके पर बच्चों ने देश भक्ति और पहाड़ी नाटियों पर झूम झूम कर नृत्य किया गया । इसके अतिरिक्त इस मौके पर भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता करवाइ गई। बता दें कि आगामी चार दिनों तक अवकाश के चलते शिक्षा विभाग द्वारा 11 अप्रैल को शैक्षणिक संस्थानों में हिमाचल दिवस मनाने के निर्देश जारी किए गए थे।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 30 रियासतों के विलय के फलस्वरूप हिमाचल प्रदेश वर्ष 1948 में अस्तित्व में आया था । उस समय प्रदेश की सारक्षता दर केवल 8 प्रतिशत थी जोकि वर्तमान में बढ़कर 84 प्रतिशत से अधिक हो गई है । प्रदेश के अस्तित्व में आने पर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों की संख्या केवल 547 थी जोकि वर्तमान में बढ़कर करीब 16 हजार हो चुकी है । उन्होने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में बहुत तरक्की हो गई है और लोगों का जीवन आरामदायक बन चुका है । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य और विद्यालय के समस्त कर्मचारी व छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।
चियोग स्कूल में धूमधाम से मनाया हिमाचल दिवस

Leave a comment
Leave a comment