जिले के गांव सचानी में घासनी में लगी आग से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना देर शाम की है जब गांव की महिलाएं सचानी घासनी में घास काटने गई थीं। इस दौरान किसी ने आग लगा दी। आग लगने से एक महिला झुलस गई।जिसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया था। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया लेकिन महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय कमलेश शर्मा के रूप में हुई है।वहीं सचानी की घासनी में लगी आग के दौरान पत्थर गिरने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
स्थानीय पंचायत के प्रधान योग राज ने कहा कि सचानी की घासनी में लगी आग से एक महिला और एक बुजुर्ग की मौत हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि भुंतर पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।