आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पड़ोसी राज्य से सटी चंगर क्षेत्र के छोटे बाजार जिनमें कोलां वाला टोबा बसी तरसूह दुलहेत गवालथाई भाखड़ा माकड़ी के इलावा श्री नैना देवी जी गलुवा जनाली सवाहन कैंची मोड़ स्वारघाट के बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा। लोग अपने घरों में दुबके रहे कोई इक्का-दुक्का जरूरी काम को लेकर व्यक्ति ही दिखाई दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कोरोना महामारी के लिए जनता कर्फ्यू की अपील का लोगों ने पूर्व जोरदार समर्थन करते हुए अपना सहयोग एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते देश के प्रति दिया लोगों ने बता दिया कि हम सब इकट्ठे होकर कोरोना का मुकाबला करने को तैयार हैं।
उसके लिए हमें चाहे जितने दिन तक कोरोना का खत्म ना हो जाए तब तक अपना समर्थन देने के लिए हरदम तैयार रहेंगे सड़कों पर ऐसा लग रहा था कि गाड़ियों के पहिए जाम हो गए हैं और जिंदगी थम सी गई हो इसके अलावा गांव की गलियां सुनी दिखाई दी ठीक 5:00 बजे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर लोगों ने थालियों तालियों घंटियों को बजाकर यह बता दिया कि हम सब देश के लिए इकट्ठे होकर कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने को तैयार है हिमाचल राज्य के बॉर्डर पर बसे हिमाचल प्रदेश के कस्बा बैहल और पंजाब राज्य के गांव बलोली मस्से वाल पहाड़पुर चिक्कना मैं भी जनता कर्फ्यू का पूरा असर दिखाई दिया।