जनधन खाता धारक महिलाओं को अप्रैल 2020 से तीन माह के लिए 500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। इस राशि की पहली किश्त की अदायगी दो अप्रैल से शुरू कर दी गई है।
भारत सरकार की घोषणा के तहत यह राशि दी जा रही है। हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति संयोजक यूको बैंक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। प्रदेश में यूको बैंक में ऐसे खातों की संख्या 91 हजार 600 है।