लंबे अरसे के बाद सुर्खियों में छाने वाली स्पिती क्यामों गांव में स्थित जियो टेलिकॉम का कार्य शुरू होने से पंचायत में खुशी का माहौल छाया हैं ! पंचायत के तीनों गांव क्यामों ,हंसा और क्याटो गांव के छात्रों के आशा का किरण बनें क्यामो गांव में जियो सिग्नल बहाल करने के कार्य में स्फूर्ति देखने को मिला है!
स्थानिय क्यामों गांव वासियों का कहना है कि इसके लिए मान्य मंत्री जी का ,स्पिती प्रशासान का तथा उन गणमान्य लोगों का शुक्रगुजार हूँ ज़िन्होने पंचायत के समस्याओं को अमल में लाते हुए जियो संचार को जल्द बहाल करने को लेकर काम किया हैं। साथ ही उन जियो कर्मचारियों का भी धन्यावाद प्रकट करता हूँ जो इन सर्दियों के शुष्क मौसम मे भी लोगो को सुविधाएं प्रदान करने का संकल्प लेकर आए हैं।