मंडी: जोनल हास्पिटल मंडी में अब दूरबीन विधि से महिला रोगों से संबंधित सभी प्रकार के आप्रेशन शुरू हो गए हैं। एनएचएम के तहत जोनल हास्पिटल मंडी के एमसीएच विंग को दूरबीन विधि से संबंधित सभी प्रकार के उपकरण मुहैया करवा दिए गए हैं। इससे पहले यह सुविधा मेडिकल काॅलेज नेरचैक और प्राईवेट अस्पतालों में ही उपलब्ध थी। प्राईवेट हास्पिटल में लोगों को दूरबीन विधि से आप्रेशन करवाने की भारी भरकम रकम अदा करनी पड़ती थी। जोनल हास्पिटल मंडी के एमएस डा. धर्म सिंह वर्मा ने बताया कि मातृ एवं शिशु अस्पताल में माॅडलर आप्रेशन थिएटर का निर्माण किया गया है जहां पर अब दूरबीन विधि से आप्रेशन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है।
अभी तक यहां पर तीन महिलाओं के सफल आप्रेशन किए जा चुके हैं। इसमें एमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. वरूण कपूर, डा. तनु वर्मा, मेडिकल कालेज नेरचैक के एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डा. जसवंत ठाकुर, जोनल हास्प्टिल से डा. दिनेश राही और एचएलएल लाईफ केयर की तरफ से बायोमेडिकल इंजीनियर देवेंद्र सुकुमारन ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। लोगों को अब इस सुविधा के लिए कहीं और नहीं भटकना पड़ेगा। सप्ताह में हर मंगलवार और शुक्रवार को सर्जरी का दिन निर्धारित किया गया है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. वरूण कपूर ने बताया कि दूरबीन विधि से होने वाला आप्रेशन समाान्य आप्रेशन से ज्यादा सुरक्षित होता है। इसमें मरीज को छोटा सा चीरा लगाया जाता है और आप्रेशन के दूसरे या तीसरे दिन उसे छुट्टी भी दे दी जाती है। अभी तक तीन महिलाओं के आप्रेशन किए गए हैं जिनमें दो महिलाओं की बच्चेदानी निकाली गई है जबकि एक महिला की टयूब का आप्रेशन किया गया है। तीनों महिलाएं पूरी तरह से स्वस्थ हैं। दूरबीन विधि से आप्रेशन करवा चुकी सरकाघाट निवासी गंगा देवी ने बताया कि उन्हें ब्लीडिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा था। इसके लिए उन्होंने हर जगह उपचार करवाया लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। जोनल हास्पिटल में उनका दूरबीन विधि से आप्रेशन हुआ और अब वो बेहतर महसूस कर रही हैं।