देश में कोरोना वायरस पर मचे कोहराम के बीच हिमाचल प्रदेश से एक खुशखबरी खबर आई है। कोरोना के खिलाफ जंग कि लड़ाई में कागड़ा जिला के टांडा अस्पताल में संक्रमित दो लोगों का उपचार चल रहा है। विगत 21 मार्च को इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।
इनमें से एक मरीज 32 वर्षीय मरीज दिनेश कुमार अब ठीक हो गया है। उसकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि दूसरा मरीज अभी भी उपचाराधीन है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि दो व्यक्ति कोरोना वायरस के प्रति पॉजीटिव पाए जाने के उपरान्त टांडा मेडिकल काॅलेज में उपचाराधीन है। उनमें से एक रिपोर्ट कोविड-19 के प्रति नेगिटिव हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आईटी विभाग स्वास्थ्य विभाग के लिए एक नई वेब एप्लीकेशन बना रहा है, जिसमें सभी गृह निगरानी में रखे गए लोगों की जानकारी उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि आईजीएमसी और टांडा में पूरे प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 17 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
टांडा में शुक्रवार को 13 और आईजीएमसी में 4 लोगों की कोरोना वायरस के सैंपल की जांच हुई। सूबे में अब तक 150 लोगों के कोरोना वायरस के टैस्ट लिए गए हैं। गौरतलब है कि गत 21 मार्च को कांगड़ा जिले में दो लोगों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें दिनेश कुमार (32) लंज के रहने वाले हैं। ये 18 मार्च को सिंगापुर से कांगड़ा पहुंचे थे और महिला सरला देवी (63) शाहपुुर की रहने वाली हैं। वे भी 18 मार्च को दुबई से लौटी थी।