पुलिस ने रात को बहडाला में मवेशियों से लदे डबल डेकर का ट्रक जब्त किया हैं और इनमें से 44 मवेशी भी बरामद किए हैं। यह मवेशी राजपुरा ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने पशु कु्ररता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जानकारी के मुताबिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रात ऊना के मुख्य बहडाला के समीप पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक संख्या (एचपी 19 सी 2779) को जांच के लिए रोका। जिसमे भैंसों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। इसमें कुल 14 भैंसे, ऊपर वाली छत पर 6 व छोटे कट्टे 22 जो कुल मिलाकर 42 निकली।
आरोपियों की पहचान दविंदर कुमार निवासी कांगड़ा व परिचालक मुनीष निवासी सहारनपुर यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पशु कु्ररता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।