पच्छाद में डबल इंजन की रफ्तार बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गतिशील नेतृत्व में पच्छाद में विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है । यह बयान विधायक रीना कश्यप और मिडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने शनिवार को जारी करते हुए कहा कि पच्छाद के लोगों ने सात बार विधायक चुनने पर के बावजूद भी गंगूराम मुसाफिर ने पच्छाद के लिए कुछ नहीं किया और आज विकास की बड़ी बड़ी बातें हांक रहे है ।
उन्होने मुसाफिर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शीशे के महलों में रहने वाले कभी दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारते । उन्होने कहा कि यदि मुसाफिर ने पच्छाद का विकास किया होता तो लोग उन्हें तीन बार बाहर का रास्ता न दिखाते । इनका कहना है कि मुसाफिर की स्थिति खिसयानी बिल्ली खंबा नोचा जैसी हो गई है अपने ही पार्टी के लोग अब इनसे किनारा करने लगे है ।
नवीन शर्मा ने कहा कि रीना कश्यप के प्रयासों से पूर्व कांग्रेस के समय की खस्ताहाल सड़कों की मुरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है । मटनाली से राजगढ़ तक आठ किलोमीटर सड़क पर तारकोल बिछाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है जिस पर डेढ करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। इसके अतिरिक्त यशवंतनगर- नेरीपुल सड़क को पक्का करने कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 46 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है ।
रीना कश्यप ने बताया कि राजगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री गृहिणी योजना के तहत पांच हजार निर्धन महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कुनेक्शन प्रदान किए गए । कोरोना संकट को देखते हुए इन लाभार्थियों को एक-एक सिलेंडर मुफ्त रिफिल करवाया जा रहा है । इसके अतिरिक्त सरकार सभी निर्धन परिवारों को पांच-पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति चावल और एक किलोग्राम काला चना मुफ्त उपलब्ध करवाया जा रहा है और यह योजना आगामी अक्तूबर तक जारी रहेगी ।
उन्होने बताया कि कोविड-19 के संकट में प्रदेश सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है और सरकार के सफल प्रयासों से आठ सौ से अधिक कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं ।