शिमला 07 जुलाई । कसुपंटी भाजपा मंडल द्वारा जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सिलोनबाग में हरियाली रोपी गई । इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक सौ देवदार के पौधे रोपित करके डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गइ्र्र । इससे पहले कसुपंटी भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वी विक्रम सेन, नरेश चैहान, केश्व चैहान सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर जितेन्द्र भोटका ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1946 में बंगाल के विभाजन की मांग की ताकि मुस्लिम बहुल पूर्वी पाकिस्तान में भारत के हिंदु-बहुल क्षेत्रों को शामिल करने से रोका जा सके। डाॅ. मुखर्जी ने अनुच्छेद-370 को राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा मानते हुए इसका कड़ा विरोध किया। उन्होंने इसके लिए संसद के भीतर और बाहर भी लड़ाई लड़ी थी ।