हमीरपुर, 03 सितम्बर
: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने ड्राइंग मास्टर के 314 पदों की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में 971 उम्मीदवारों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चयनित घोषित किया गया है। पोस्ट कोड 980 के तहत परीक्षा का आयोजन 8 अक्टूबर 2022 को किया गया था।
आयोग को कुल 8721 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से 7502 को एडमिट कार्ड जारी किया गया। प्रारंभिक परीक्षा में 6317 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि 971 उम्मीदवारों का चयन मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए किया गया है। उन्होंने बताया के मूल्यांकन प्रक्रिया का आयोजन 16 से 22 दिसंबर तक आयोग के मुख्यालय में होगा।
उन्होंने कहा कि इसमें भाग लेने वाले उम्मीदवारों को तमाम दस्तावेज लेकर आना होगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो भी उम्मीदवार तय अवधि में दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए नहीं पहुंचेगा, उसे चयन प्रक्रिया में अगला मौका नहीं दिया जाएगा। यानी गैरहाजिर रहने वाले उम्मीदवारों को अपात्र घोषित किया जा सकता है।