सुभाष चंदेल
झन्डूता 31 मई 2021
कोविड -19 प्रोटोकॉल को पूर्ण रूपेण अपनाते हुए स्वास्थ्य खंड झंडूता के अंतर्गत पांच स्थानों पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया जिसमें 100 महिला, पुरुषों, युवाओं तथा किशोरों ने शिरकत की !
स्वास्थ्य विभाग तथा खंड चिकित्साधिकारी झंडूता की ओर से मुख्य वक्ता गके रूप में स्वास्थ्य शिक्षक रमेश चंदेल ने इस अवसर पर ‘कॉमिट टू क्विट’ का संकल्प दिलवाते हुए तंबाकू छोड़ने के लिए शपथ दिलवाई !
उन्होंने बताया कि दुनिया भर में तंबाकू के सेवन से 70 लाख मौतें प्रतिदिन हो रही हैं ! दुनिया के 12 प्रतिशत धूम्रपान करने वाले लोग भारत के हैं जिसका कि चीन के बाद दूसरा स्थान है !
हमारे देश में प्रतिवर्ष एक करोड़ मौतें तंबाकू का सेवन करने से होती हैं तथा हर पांचवी होने वाली मौत का कारण तंबाकू है !
तंबाकू के सेवन से हार्टअटैक, कैंसर, अधरंग, नपुंसकता, तथा गैंग्रीन जैसी भयंकर बीमारियां होती हैं !
तंबाकू का सेवन करने वालों में कोरोना से होने वाले नुकसानों का खतरा भी अधिक होता है !
हिमाचल प्रदेश की बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य संबंधी जागरण तथा जनमानस के सहयोग से धूम्रपान के सेवन में 35% कमी आई है लेकिन दुखद पहलू यह है कि अभी भी 15 से 20 प्रतिशत तक व्यस्त लोग धूम्रपान कर रहे हैं !
प्रदेश सरकार ने शीघ्र ही शिक्षा संस्थानों को तंबाकू मुक्त करने का लक्ष्य रखा है तथा किसी भी पंचायत को तंबाकू मुक्त करने पर पांच लाख का इनाम घोषित किया है इस अवसर पर विभिन्न युवक मंडल, महिला मंडल, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनवाडी तथा आशा कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया !