हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में सोमवार को स्नातकोत्तर (पीजी) कर एमएससी भौतिकी विभाग और पर्यावरण विज्ञान विभाग और डिप्लोमा योग में प्रवेश के लिए काउंसलिंग हुई। जिन अभ्यर्थियों ने उपरोक्त विषयों में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्होंने काउंसलिंग में भाग लिया। जिसमें भौतिक विज्ञान की नौ, पर्यावरण विज्ञान में नौ और योग में तीन सीटें आवंटित की गई। अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान व योग की खाली सीटें के लिए जल्द ही ओपन काउंसलिंग होगी। वहीं, बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) में प्रवेश लेने के लिए जिन अभ्यर्थियों ने जमा दो की मेरिट के आधार पर काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, उनकी काउंसलिंग दो और तीन अगस्त को होगी। दो अगस्त को एससी, एसटी व ओबीसी मुख्य और उप श्रेणियों की काउंसलिंग होगी, जबकि तीन अगस्त को सामान्य वर्ग व सामान्य वर्ग की उप श्रेणियों की काउंसलिंग होगी।