हिमाचल में तीन दिन भारी बारिश के साथ अंधड़ की चेतावनी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में चार से छह जून तक मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले भागों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इस दौरान ओलावृष्टि के साथ बारिश भी होगी। मौसम विभाग ने बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में सात जून तक मौसम खराब बना रहेगा। वहीं, मंगलवार को शिमला में मौसम खराब बना रहा।
सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं, केलांग में न्यूनतम तापमान 4.3, कल्पा 5.4, मनाली 6.8, शिमला 12.1, बिलासपुर 19.0, हमीरपुर 18.7, नाहन 18.9 और ऊना में 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।