शिमला 20 अगस्त । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाडगी में विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर संस्कृत भाषा एवं साहित्य के महत्व पर गहन चिंतन के साथ-साथ श्लोक गायन एवं संस्कृत गीतिका प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। श्लोक गायन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग के अंतर्गत विवेक सदन के दुष्यंत, सावित्री सदन की रिया और अटल सदन की गरिमा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग के अंतर्गत अटल सदन के कार्तिकेय प्रथम, विवेक सदन की वनिता द्वितीय और अंबेडकर सदन की लीना तृतीय स्थान पर रही। संस्कृत गीतिका में कनिष्ठ वर्ग के अंतर्गत सावित्री सदन की वैशाली, अंबेडकर सदन के गौतम और अटल सदन की कुमकुम ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत वरिष्ठ वर्ग में सावित्री सदन के पुष्प प्रथम ,अटल सदन की दीक्षा ठाकुर द्वितीय और विवेक सदन की दिव्यंका तृतीय स्थान पर रही।
संस्कृत अध्यापक कामेश्वर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि संस्कृत केवल वेदों की भाषा नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है। भारतवर्ष में संस्कृत साहित्य बहुत समृद्ध रहा है। महर्षि वेदव्यास जी ने चारों वेदों की रचना संस्कृत में ही की। हिंदू धर्म के महान ग्रंथ श्रीमद् भागवत गीता, उपनिषद, वाल्मीकि रामायण संस्कृत साहित्य के प्राण है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजलाल ने संस्कृत दिवस की सभी विद्यार्थियों और समस्त सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी भारतीयों को संस्कृत भाषा के गौरव पर गर्व करने के साथ-साथ इसके प्रचार प्रसार में अपने अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
दाडगी स्कूल में मनाया विश्व संस्कृत दिवस’
Leave a comment
Leave a comment