जम्मू-कश्मीर से ट्रक में हेरोइन की खेप काे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। पुलिस ने तलवंडी चौधरियां में टी प्वाइंट के पास ट्रक को रुकने का इशारा किया था। पुलिस देख ट्रक सवार ड्राइवर और कंडक्टर भागने लगे ताे घेराबंदी कर पकड़ लिया। तीसरा तस्कर ड्राइवर के पीछे सीट पर बैठा था, उसकाे भी पुलिस ने पकड़ा। पुलिस को कपड़ाें के नीचे छिपाई गई साढ़े 3 किलो हेरोइन मिली। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों आराेपी अंतराष्ट्रीय तस्कर हैं, वह जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्हाेंने माना कि यह नशे की खेप पाकिस्तान से मंगवाई थी, जिसे दिल्ली पहुंचाना था।
खेप को कहां और किसे देना था, यह बात दुबई में बैठा किंगपिन वाट्सएप कॉलिंग से बता रहा था। आराेपियाें ने माना कि वह पहले भी 10 किलो हेरोइन दिल्ली पहुंचा चुके हैं। दुबई में कौन किंगपिंन है, उनके नेटवर्क में और कौन-कौन है।
एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि तीनों तस्कर जम्मू-कश्मीर के हैं। उनका किंगपिन दुबई से है। वह उनको कॉल कर बता रहा था कि हेराेइन की खेप कहां लेकर जाना है। तस्कर सलमान सेख, साहबाज शाह व पीर मोहम्मद मकबूल ने खुलासा किया कि वह इससे पहले 10 किलो हेरोइन की खेप पंजाब के रास्ते दिल्ली पहुंचा चुके हैं। खेप पाकिस्तान से मंगवाई गई थी। यह किसने मंगवाई थी, अभी यह खुलासा नहीं हुआ है। ट्रक खाली होने से रास्ते में पुलिस ने ज्यादा नहीं ध्यान दिया।