शिमलाः हिमाचल प्रदेश में महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ये हवस के दरिंदे पहले तो युवतियों और महिलाओं को अपना शिकार बना रहे थे लेकिन अब मासूम बच्चियां भी इनकी गन्दी नजर से नहीं बच पा रही हैं। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित चौपाल उपमंडल के अंतर्गत आते नेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक ढ़ाई साल की मासूम बच्ची को उसी के पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपनी हवस का शिकार बना दिया।
इस घिनौने अपराध के बाद से ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था। मासूम बच्ची की मां ने इस बात की शिकायत पुलिस में दी। मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस द्वारा मामले की आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।
पुलिस में दी शिकायत में बच्ची की मां ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला आरोपी युवक बच्ची के साथ खेलने के बहाने उनके घर आया था। इस बीच उसने अपनी बेटी की रोने की आवाज सुनी। जब वह वहां पुहंची तबतक आरोपी फरार हो चुका था। जानकारियों की मानें तो बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी अभी स्कूली छात्र बताया जा रहा है।