जनपद के देहा थाना क्षेत्र में माई पुल के नजदीक एक ऑल्टो कार (एचपी 09-6062) सड़क से फिसलकर गिरी नदी में जा गिरी। हादसे में महिला सहित तीन की मौत हो गई। कार का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
मंगलवार शाम माई पुल के पास कार हादसे का शिकार हुई। कार में दो सगे भाई और उनके रिश्तेदार सवार थे। वे ऑल्टो कार में सैंज से बलग होते हुए धगाली की तरफ जा रहे थे। इसी बीच देहा में माई पुलिस के पास कार बेकाबू होकर नदी में गिर गई।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 23 वर्षीय लोकेंद्र पुत्र रमेश, 22 वर्षीय निखिल पुत्र कृष्ण दत्त और 50 वर्षीय लीला शर्मा के रूप में हुई है। दोनों मृतक युवक धगाली जबकि मृतक महिला कुमारसेन की निवासी थी।
कार को मृतक लोकेंद्र का भाई 19 वर्षीय यशपाल चला रहा था और वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। एसपी शिमला मोहित चावला ने बुधवार को बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।