स्वतंत्र हिमाचल/लाहौल-स्पीति
तन्जिन वंगज्ञाल
नया साल की शुरुआत से पहले ही इसकी तैयारियां शुरू हो जाती है। इस दिन लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं भेजते हैं। कई लोग इस दिन अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने निकल जाते हैं।
पर्यटक स्थलों पर इस दिन को मनाने के लिए खास इंतजाम किए होते हैं। लाहौल-स्पीति भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं जनजातीय सलाहकार पलजोर छेरिंग ने नया वर्ष के उपलक्ष पर घाटी वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया भर में 1 जनवरी को नववर्ष मनाया जाता है जो अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से मनाया जाता है।
एक पूरा साल किसी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। बीते साल में उसे गम और खुशी दोनो का अहसास हुआ होगा। लेकिन नए साल में उसे केवल खुशी की कामना करनी चाहिए और पिछली गलतियों से सबक लेना चाहिए। ताकि आगे उन गलतियों की वजह से दोबारा कोई परेशानी न हो। साल 2020 विश्व के लिए शुभ नहीं हुआ,कोरोना महामारी जेसे वायरस से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।पलजोर ने कहा कि नया साल देश दुनिया के लिए लिए शुभ हो।
जरूरी नहीं है कि आप केवल 1 जनवरी को ही नए साल खुशी में मनाएं बल्कि इससे सीख लेते हुए पूरे साल अपनी जिंदगी में खुशी, उत्साह और उमंग को बनाए रखें।
नए साल के लिए आप किसी रेजोल्यूशन यां सकल्प भी ले सकते हैं ऐसा बहुत से लोग करते हैं जैसे किसी बुरी आदत से पीछा छुड़ाना या कोई सपना जिसे आप पूरा करना चाहते हैं। ऐसे कई संकल्प होते हैं जो नए साल में आप पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं।










