हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा ने गत दिनों लगातार बारिश के कारण हुए नुक़सान का हमीरपुर विधानसभा की जंगल रोपा , ब्राहलड़ी ,नाल्टी , बजूरी , बाड़ी फर्नोल , अणु व चमनेड़ पंचायतों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लिया नवीन शर्मा ने कहा कि आपदा की इस विकट परिस्थिति में देवतुल्य जनता से साथ कंधे से कंधा मिला के खड़े हैं । नवीन शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से अभी तक लोगों को न कोई मुआवजा मिला है ना कोई सहायता यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है लोगों के घर गिर गए हैं पशुशालाएं गिर गई है पर सरकार कुम्भ करण की नींद सोई है ।
नवीन शर्मा ने कहा कि यह श्रेय लेने का नहीं , हर पीड़ित को मरहम् लगाने का समय है
कांग्रेस के नेता दिल्ली में जा कर हाथ फैलाने का काम करते हैं और वापिस हिमाचल आ कर केंद्र की मोदी सरकार को कोसने का काम करते हैं यह बहुत ही निंदनीय है । नवीन शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सुखू की नाकामी है पहले जो जनता को धोखा दे कर झूठे वादे कर के सत्ता में आये अब प्रदेश उनसे सम्भल नहीं रहा है बौखलाहट इतनी है कि खुद की पार्टी की सांसद के ऊपर भी आरोप प्रत्यारोप करने लग पड़े हैं । एक तरफ बोलते हैं कि सांसद संसद में बात नहीं रख रहे हैं दूसरी तरफ उन्ही की कांग्रेस पार्टी संसद को चलने ही नहीं दे रही है कभी अविश्वास प्रस्ताव ले के आ जाते हैं तो कभी संसद में हंगामा करते हैं यही कांग्रेस की दोहरी मानसिकता है ।
नवीन शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता से ले कर पदाधिकारी विधायक पूर्व विधायक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा , केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार आपदा ग्रसित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और देवतुल्य जनता के दुख को बाँट रहे हैं ।
नवीन शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए खड़ी है और पहले भी केंद्र की टीमें आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर के उचित मुआवजा सरकार को दे चुकी हैं और आपदा की इस विकट परिस्थिति में आगे भी केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेगी ।