शिमला 27 जून । अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय वरिष्ठ उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला चियोग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 14 विद्यार्थियों ने सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु से भेंट की । स्कूली बच्चे ंपहली बार सीएम से मिलकर बहुत की प्रसन्नचित थे । एनएसएस प्रभारी विजय लक्ष्मी ने बताया कि मानव कल्याण सेवा समिति के निदेशक केशव राम लोथटा के सौजन्य से चियोग स्कूल के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री से भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ । जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ने के साथ साथ उन्हें आगे आने की प्रेरणा भी मिली । उन्होने बताया कि सचिवालय में नशा मुक्ति पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नशे को दूर करने के लिए शपथ ग्रहण की। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव और अपने जीवन में किसी प्रकार के मादक पदार्थाें के नशे से दूर रहने की सलाह दी ।
चियोग स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने बताया कि बच्चों का प्रदेश की महान विभूति एवं मुख्यमंत्री से भेंट करना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिससे बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होने के साथ साथ उनमें नेतृत्व की भावना उत्पन्न होती है । उन्होने बताया कि बच्चों को समय समय पर प्रदेश के उच्च पदों पर आसीन राजनीतिज्ञों और उच्चाधिकारियों से भी भेंट करवाई जाती रहेगी ताकि उन्हेें विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके ।
प्रधानाचार्य ने बताया कि नशा मुक्ति दिवस पर चियोग स्कूल में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये । इस मौके पर नशे के दुष्परिणाम और रोकथाम को लेकर पोस्टर भी बनाएं गए । उन्होने मुख्यमंत्री से बच्चों की भेंट करवाने के लिए मानव कल्याण सेवा समिति के निदेशक का आभार व्यक्त किया।
नशा मुक्ति दिवस पर चियोग के विद्यार्थियों ने की सीएम से भेंट

Leave a comment
Leave a comment