सोलन के पुलिस थाना सदर में एक व्यक्ति के खिलाफ बाथरूम में नहाती हुई महिला का मोबाइल पर वीडियो बनाने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।
महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि जब वह दिन के समय नहा रही थी तो उसकी नजर बाथरूम की खिड़की पर पड़ी तो उसने देखा कि एक व्यक्ति मोबाइल में उसका वीडियो बना रहा है। वह जोर से चिल्लाई और वीडियो बनाने वाला व्यक्ति वहां से भाग गया।
महिला ने व्यक्ति की पहचान की और इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।