हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने किन्नौर के निगुलसरी में हुए दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है। कहा कि अब किन्नौर में किसी भी नए बिजली प्रोजेक्ट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने अपने साथियों के साथ हादसे में जान गंवा चुके लोगों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और उन्हें विश्वास दिलाया कि इस मुश्किल समय में हिमाचल युवा कांग्रेस परिवार उनके साथ है। भंडारी ने सुंगरा, काफनू, सापनी और काचे गांव में शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की।
सरकार से मांग की कि मृतकों और घायलों के परिवारों को तुरंत राहत राशि दी जाए। मुआवजे में किसी भी प्रकार की देरी न करें, क्योंकि अभी तक किन्नौर में पहले आई प्राकृतिक आपदा के दौरान बागवानों को जिस मुआवजे का वादा किया गया था, वह अभी तक नहीं मिला है। हिमाचल सरकार हाइड्रो प्रोजेक्ट पॉलिसी में जरूरी बदलाव लाए। किन्नौर की धरती पर नदी के बहाव को रोकना, पहाड़ों के बीच सुरंग खोदना और लगातार ब्लास्टिंग से पहाड़ों को काटना जैसे कई काम किए गए। किन्नौर वासी हर पल खतरा महसूस कर रहे हैं।