Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
निरीक्षण:सीबीआई ने मोगा में अडानी के साइलो प्लांट समेत एफसीआई के 3 गोदामों में की जांच

- गेहूं व चावलों के सैंपल लेने के साथ स्टाॅक का किया निरीक्षण
सीबीआई की चंडीगढ़ से आई टीम वीरवार शाम से शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक मोगा जिले में 3 जगह पर एफसीआई के गोदामों में रेड की। इनमें अडानी ग्रुप के डगरू स्थित सायलो प्लांट भी शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार शाम को चंडीगढ़ से सीबीआई के अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम वीरवार शाम 5 बजे के बाद मोगा में स्थित एफसीआई के गोदाम में पहुंची और देर रात 1 बजे तक जांच की। इसके बाद इनकी टीम गांव डगरु में स्थित अडानी ग्रुप के सायलो प्लांट में पहुंची जहां रात 1 से शुक्रवार सुबह तक जांच की।
वहीं सीबीआई की टीम अजीतवाल में एफसीआई के गोदाम में भी शुक्रवार दोपहर तक जांच की।पता चला है कि सीबीआई टीम ने अडानी सायलो प्लांट से गेहूं के सैंपल लेने के साथ स्टाक की भी जांच की। वहीं बाकी दो स्थानों पर गेहूं व चावलों को दोनों के सैंपल लेने के साथ उनके स्टाक की भी जांच की है।
गोलेवाला व फरीदकोट के गोदामों पर मारे छापे –
फरीदकोट | सीबीआई की टीम ने फरीदकोट व गोलेवाला स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में दबिश दी। इन गोदामों में स्टोर किए गए चावल व गेहूं के स्टाक के विवरण के साथ वहां से गेहूं व चावल के सैंपल लिए। कोटकपूरा के बफर गोदाम के सुरक्षा कर्मियों के अनुसार गत आधी रात को कुछ लोग दो कारों में गोदाम के गेट पर आए जरूर थे लेकिन उस समय स्टाफ के न होने व गेट की चाबी भी उनके पास न होने के कारण वह बिना कुछ बताए वहां से लौट गए।