मंडी जिले के नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज में भी मेडिकल बोर्ड का गठन करने की मांग को लेकर यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया है.
बल्ह पंचायत समिति के भड़याल वार्ड सदस्य परमानंद आजाद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र शर्मा को एक आग्रह पत्र दिया और उनसे आग्रह किया कि नेरचौक मेडिकल कालेज में भी मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाए.
ताकि विकलांगता व अन्य तरह के प्रमाणपत्र बनाने के लिए जो लोगों को मंडी जोनल अस्पताल आना पड़ता है. काफी समय व बस का किराया लग जाता है. उससे निजात मिलेगी और ग्रामीण लोगों को यह सुविधा नेरचौक में ही मिल जाएगी.
उन्होंने कहा कि यह मांग सैंकड़ों पात्र लोगों की ओर से है और वह उम्मीद करते हैं कि इस पर गंभीरता के साथ गौर करके जल्द से जल्द नेरचौक में मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा.
उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उनकी मांग पर सहानुभूति से विचार करके जरूरी कार्रवाई करके का भरोसा दिया है.