मंडी: जोगिंदरनगर उपमंडल के लांगणा में भगवान शिव पंचमुखी महादेव के रूप में विराजमान हैं। भगवान शिव की पंचमुखी प्रतिमा में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों स्वरूपों के दर्शन होते हैं। ईशान, तत्पुरुष, अघोर, वामदेव तथा सद्योजात यह भगवान शिव की पांच मूर्तियां हैं। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पंचमुखी महादेव मंदिर में चार पहरी विशेष पूजा का आयोजन हुआ
आज मंदिर में भंडारा है और सुबह से मंदिर में भगतों का तांता लग गया था । महिलाएं ने मंदिर परिसर में भजन कीर्तन कर भोले बाबा की आराधना कर रही है।










