पंजाब में कोरोना वायरस का विस्फोट हो रहा है और इसके मामले लागातर बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस के शिकार लोगों की संख्या में इजाफा थमने के बजाए बढ़ रहा है और इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। दूसरी ओर, राज्य के लोगों में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के प्रति रुझान बढ रहा है और टीकाकरण में तेजी आ रही है।
पंजाब में कोरोना के कारण मौत के मामलों में एक बार फिर उछाल आया है। 24 घंटे में राज्य में 72 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना से कुल 7155 लोगों की जान जा चुकी है। दूसरी तरफ संक्रमण के 2714 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 25419 हो गई है। इनमें से 367 आक्सीजन व 26 वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।