घुमारवीं थाना के तहत आने वाले भदरौण में एक महिला ने पड़ोसियों के तानों से तंग आकर रविवार देर सायं चूहे मारने की दवा का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन समय पर उपचार पर मिलने पर महिला की जान बच गई। थाना घुमारवीं पुलिस ने 36 वर्षीय सीता देवी निवासी भदरौण डाकघर हवाण की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उसके पड़ोसी पिछले दो दिनों से उसके साथ झगड़ा कर रहे थे।
Pause
Unmute
Remaining Time -10:14
चरित्र को लेकर सवालिया निशान लगाए
आरोपितों ने बारिश का पानी उसके घर की तरफ कर दिया था। उसके रोकने पर आरोपित उसके साथ लड़ाई करने लगे थे। गत 19 अगस्त को वार्ड मैंबर ने मौके का निरीक्षण कर आरोपितों को हिदायत दी। उसके बाद 20 अगस्त को भी पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड मैंबर ने दोबारा मौके का निरीक्षण किया और हिदायत दी कि वे लड़ाई न करें और पानी को एक साथ एक जगह न फैंके। आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसके चरित्र को लेकर सवालिया निशान लगाए।
सिविल अस्पताल में चल रहा उपचार
इससे आहत होकर उसने चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया तथा इस बारे में अपनी बेटी को बताया। इस पर उसका पति उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं लेकर आया। महिला सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है तथा खतरे से बाहर है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रकांत सिंह ने मामले की पुष्टि की है।