वरुण शर्मा
हिमाचल के कुल्लू जिला के आनी उपमंडल में डूघा के पास एक व्यक्ति पर पत्थर गिरने से मौत हो गई है। हालांकि घायल अवस्था में व्यक्ति को आनी स्थित सीएचसी (CHC) लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते पहुंचते व्यक्ति की मौत हो गई।
एसपी कुल्लू ने बताया कि पुलिस को आनी अस्पताल से सूचना मिली कि 50 वर्षीय मंगलू पुत्र किसन लाल निवासी कानपुर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश पर डूघा के पास अचानक पत्थर गिरे। जिससे वह जख्मी हो गया था। इस दौरान ग्रामीणों और अन्य लोगों ने उसे आनी अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।