तीन हफ्ते से लापता चल रही नेपाली मूल की युवती का शव रोहड़ू में पब्बर नदी से बरामद हुआ है। मृतक युवती की पहचान नेपाली मूल की लक्ष्मी पुत्री राम सिंह के रूप में हुई हैं। वह चिड़गांव के सदांसू में किराए के मकान में रहती थी तथा पिछले महीने से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी। परिजनों ने 26 मई को चिड़गांव थाना में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रोहड़ू के समोली के पास पब्बर नदी में युवती का शव पाया गया।
पुलिस के मुताबिक शव कई दिनों से नदी में पड़े रहने के कारण गली-सड़ी अवस्था में था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में किसी तरह का फाउल प्ले सामने नहीं आया है। रोहड़ू के डीएसपी सुनील नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।