हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता एवं सांसद सनी देओल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि सनी देओल पिछले 1 महीने से हिमाचल में ही रह गए थे। 2 दिसंबर को उन्होंने हिमाचल से वापस मुंबई जाना था, इसी के मद्देनजर सनी देओल का कोविड सैंपल मनाली में लिया गया था, जिसे जांच के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भेजा गया था। मंगलवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सनी देओल मुंबई में कंधे की सर्जरी करवाने के बाद आराम करने परिवार सहित पर्यटन नगरी मनाली आए हैं। एक महीने से मनाली के दशाल गांव में रह रहे हैं। लेकिन परिवार के सदस्य मुंबई लौट गए हैं। सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 63 वर्षीय सनी देओल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
आपको बताते चलें कि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। सनी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की कोरोना वायरस से मदद करने के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की थी। सनी ने यह रकम अपने सांसद कोटे से आवंटित कर चुके है।