शिमला 02 फरवरी । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन में बुधवार को 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के 78 विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई ।
जिसकी पुष्टि प्रधानाचार्य डाॅ0 सोहन सिंह रांटा ने की है । उन्होने बताया कि स्कूल में पात्र सभी विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है अर्थात शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो गया है । हांलाकि शीतकालीन क्षेत्रों में स्कूल बंद हैं । इसके बावजूद भी स्कूलों में कोरोना टीकाकरण अभियान काफी प्रभावी ढंग से किया जा रहा है ।
ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधक मशोबरा कुमारी प्रीती ने बताया कि प्रथम चरण के दौरान मशोबरा ब्लाॅक के सभी स्कूलों में 15 से 18 आयु वर्ग के 6156 बच्चों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई थी । पहली फरवरी से आरंभ हुए दूसरे अभियान के तहत बीते कल साढ़े 19 सौ बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई और एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा ।