इंटरनेट मीडिया पर अनुसूचित जाति से संबंधित टिप्पणी करने के मामले में iwoZ क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ आखिरकार हांसी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीते साल जून महीने में युवराज के खिलाफ सोशल एक्टिविस्ट रजत कलसन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं करने के खिलाफ शिकायतकर्ता कोर्ट में भी याचिका दायर कर चुके हैं।
छह महीने तक टरकाती रही पुलिस, शिकायतकर्ता पहुंच गया था कोर्ट
बता दें कि युवारज सिंह पर आरोप है कि उन्होंने पिछले वर्ष रोहित शर्मा से लाइव चैट में युजवेंद्र चहल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में नेशनल अलायंस और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने हांसी पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी। पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा सौंपी गई सीडी को पिछले वर्ष 10 अगस्त को पंचकूला स्थित साइबर सेल की लैब में भेजा था।