शिमला
हिमाचल में दसवीं व 12 वीं पास करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय डाक विभाग ने दसवीं पास विद्यार्थियों के लिए भर्तियां निकाली है जिसके संबंधित नोटिफिकेशन जारी हुई है।
यह नोटिफिकेशन आप indiapostgdsonline.gov.in में देख सकते है।इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पोस्ट विभाग में आवेदन ऑनलाइन होगा वेतन 25,500 से 81,100 रुपये। अंतिम आवेदन की तिथि 16 फरवरी 2023 है।
हिमाचल प्रदेश में पोस्टमैन के लिए 423 पद खाली है, सात माली और गार्ड के लिए और जीडीएस के 603 पद है।
पोस्टल असिस्टेंट (Postal Assistant) के लिए योग्यता
पोस्टल असिस्टेंट (डाक सेवक) के पदों के लिए आवेदन करने के लिए आप को कुछ शैक्षिक योग्यता और आयु संबंधित योग्यताओं को पूरा करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) : इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त आवेदक को मैट्रिक कक्षा में हिंदी और उर्दू में से किसी एक विषय का ज्ञान होना भी आवश्यक है।
आयु सीमा सबंधी पात्रता: Postal Assistant के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष के बीच होनी चाइये। इस के अतिरिक्त जो भी उम्मीदवार ओबीसी वर्ग से संबंधित है उन्हें अधिकतम 3 वर्षों की छूट दी जाएगी। वहीँ 5 वर्षों की छूट एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए दी जाने का प्रावधान किया गया है।
स्पोर्ट्स संबंधी पात्रता (sports क्वालिफिकेशन): वो आवेदक जिन्होंने अपने स्कूल, यूनिवर्सिटी, राज्य या देश , अलग अलग स्तर पर किसी स्पोर्ट्स में प्रतिनिधित्व किया हो। वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
कृपया इस बात का भी ध्यान दें की जो आवेदक इन पदों पर आवेदन करेंगे उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी आवश्यक है। साथ ही इसके प्रमाण के रूप में सर्टिफिकेट आदि की भी आवश्यकता होगी। आप को बता दें इसकी आवश्यकता आप को अपॉइंटमेंट के समय होगी।
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2023 के अंतर्गत डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने हेतु कैंडिडेट के पास नीचे दी गयी निम्नलिखित योग्यतायें होनी चाहिए।
- Gramin Dak Sevak Bharti 2023 Online apply हेतु कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेटों को उनकी श्रेणी के आधार पर इस पदों हेतु नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
- इसके साथ ही दसवीं कक्षा में उम्मीदवार का गणित और इंग्लिश पढ़ा होना भी अनिवार्य है।
- इन पदों के लिए कैंडिडेट को साइकिल चलाने का ज्ञान होना आवश्यक है। जो कैंडिडेट मोटरबाइक या स्कूटर चलाना जानते है उन्हें भी अनुभव की श्रेणी में गिना जायेगा।
Post Office Job आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 10वीं व 12वीं मार्कशीट
- जाती प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोट