रविवार को भुडला-सांगवारी गांव के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कैंप कर रहे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई जब वे धारूहेड़ा के पास मसानी बैराज पहुंचे।
किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। झड़प के दौरान एक ट्रैक्टर में भी आग लग गई। प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने पर अड़े थे जबकि पुलिस ने कैंटर लगाकर सर्विस लेन को बंद कर दिया था। किसान इस रिपोर्ट के दाखिल होने तक नाकाबंदी को हटाने की कोशिश कर रहे थे।