प्रदेश कांग्रेस ने एक भाजपा नेता सहित 3 अन्य उनके साथियों पर कोविड 19 के दिशानिर्देशों की अनुपानला न करने के विरुद्ध आज शिमला के सदर थाना में शिकायत दर्ज की।शिकायत में कहा गया है कि भाजपा प्रबक्ता अधिवक्ता तेजेंद्र कुमार,अतिरिक्त महाधिवक्ता नंद लाल व इनके 2 अन्य साथी ज्ञान चंद ठेकेदार व ड्राईवर दवेंद्र कुमार जो मंडी के है ने जानबूझकर इसके नियमों की अवहेलना करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय सहित प्रदेश उच्च न्यायालय व प्रदेश के अनेक अस्पतालों में कोविड 19 के संक्रमण को फैलाने की जानबूझकर कोशिश की है,इसलिए इनके खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज हो।
कांग्रेस लीगल सेल के संयोजक अधिवक्ता देवेन भट्ट, चंद्र मोहन,कांग्रेस सचिब वेद प्रकाश ठाकुर व पवन चौहान ने एक सयुंक्त शिकायत में लिखा है कि भाजपा प्रबक्ता अधिवक्ता तजेंद्र कुमार व अतिरिक्त महाधिवक्ता नंद लाल को बुखार, खांशी की शिकायत के चलते इनके कोविड टेस्ट लिए गए थे,इन्हें रिपोर्ट आने तक संस्थागत या होम क्वारन्टीन होना आवश्यक था,ऐसे में यह सभी लोग अनके जगहों पर घूमे फिरें।इस दौरान यह आम लोगों के बीच भी बगैर किसी रोक टोक के आये गए।
अब जबकि यह चारों कोविड पोसिटिव पाए गए है ऐसे में इनके सम्पर्क में आय 90 से अधिक लोग भी संक्रमित हो गए है जो बहुत ही चिंता का विषय हैं।
कांग्रेस नेताओं ने इसे इन लोगों द्वारा कोविड 19 के लिए जारी दिशानिर्देशों का खुला उल्लंघन करने के दोष में इनके खिलाफ लोगों की जानबूझकर कर हत्या की साजिश रचने के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।