भाजपा सरकार ने लोगों को दिया मंहगाई व बेरोजगारी का तोहफा
राजगढ़ 30 जुलाई । प्रदेश की भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी जिसके लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होना पड़ेगा । यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने शनिवार को राजगढ़ के प्रवास के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी । उन्होने कहा कि वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार ने लोगों को केवल मंहगाई और बेरोजगारी की सौगात दी है । जिसके चलते आज विशेषकर गरीब लोग दो जून की रोटी के लिए तरस रहे हैं । कहा कि रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़कर 11 सौ रूपये से अधिक हो चुके हैं । यहां तक कि मोदी सरकार ने आटा चावल सहित अन्य खाद्य पदार्थाें पर जीएसटी लगाकर गरीबों की थाली से रोटी छिन ली है । उन्होने कहा कि लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्करज की भर्ती में सरकार ने साक्षातकार के दौरान सिमेंट के बेग महिलाओं की पीठ पर उठवाएं गए जोकि बहुत ही शर्म की बात है ।
उन्होने कहा कि वीरभद्र सिंह ने क्षेत्रवाद, जातिवाद की भावना को खत्म करके समूचे प्रदेश का एक समान किया गया था । उसी परिपाटी को कायम रखने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुट होना पड़ेगा । उन्होने कहा कि सिरमौर को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था और इसी परंपरा को आगामी विधानसभा के चुनाव में दोहराना है । उन्होने कहा कि पार्टी में जीतने की क्षमता रखने वाले उम्मीदवार को ही टिकट मिलेगा । उन्होने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सबसे पहले कर्मचारियों की ओल्ड पैंशन बहाल की जाएगी ।
प्रतिपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विफल हो चुकी है । उन्होने बताया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर कर्मचारियों की ओल्ड पैशन बहाल की जाएगी । प्रदेश में कर्मचारियों के करीब 12 हजार करोड़ की देनदारियां देय है । उन्होने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है जिसने अपने कार्यकाल के दौरान 40 हजार करोड़ का कर्ज लिया है जबकि प्रदेश में अब तक रहे सभी मुख्यमंत्रियों ने केवल 45 हजार करोड़ का ऋण लिया है । मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार में केवल नौकरियां बिकी है जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।
इस मौके पर रेणुका के विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार ने दो टुक शब्दों में कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने सिरमौर को बहुत कुछ दिया है और आज समय आ गया कि लोगों को भी कांग्रेस पार्टी को सशक्त करने के लिए अपना सहयोग देना पड़ेगा । उन्होने कहा कि एक समय था कि जब सिरमौर की पांचो सीटें कांग्रेस के झोली में जाती थी जोकि वर्तमान में सिमट कर केवल दो रह चुकी है ।
पच्छाद के पूर्व विधायक जीआर मुसाफिर ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में विकास ठप्प हो गए है । लोग मंहगाई से बहुत त्रस्त हैं । इससे पहले पच्छाद कांग्रेस मंडल अध्यक्ष बेली राम शर्मा ने अपने संबोधन में जीआर मुसाफिर को पुनः पच्छाद से कांग्रेस का टिकट दिलवाने की पुरजोर वकालत की गई । वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता संजीव शर्मा ने मंच का सफल संचालन किया गया और शेरोशायरी करके समा बांधा।
इस मौके पर पच्छाद कांग्रेस के राजकुमार ठाकुर, परीक्षा चैहान, दिनेश आर्य, विवेक शर्मा, संजीव शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।