सोलन
हिमाचल प्रदेश में 4 फरवरी को ट्रक ऑपरेटर पूरे प्रदेश में चक्का जाम कर रहे है। यह चक्का जाम अदाणी समूह के साथ चल रहे विवाद का हल न निकलने पर किया जारहा है।
ट्रक ऑपरेटर ने निर्णय किया कि 10 फरवरी तक ट्रक ऑपरेटरों के पक्ष में फैसला नहीं आया तो 11 फरवरी को महापंचायत की जाएगी। दाड़लाघाट में सोमवार को ट्रक ऑपरेटरों की आम सभा हुई। इसमें एकजुटता दिखाते हुए अदाणी समूह की मनमानी को खत्म करने का फैसला लिया गया।
आम सभा में मुख्य संसदीय सचिव और अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने भी शिरकत की। उन्होंने मंगलवार को होने वाली बैठक में ट्रक ऑपरेटरों का पक्ष रखने का आश्वासन दिया। सीपीएस करीब आधा घंटा ट्रक ऑपरेटरों के साथ रहे और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि उद्योग तभी फलते-फूलते हैं, जब इनके साथ काम करने वाले लोगों के साथ अच्छे संबंध हों।