हिमाचल प्रदेश में अब आने वाले कुछ दिनों तक मौसम मिलाजुला रहने वाला है। इस बीच कभी बारिश की हल्की बौछारें गिर सकती हैं, तो कभी मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान है। 26 अप्रैल के बाद प्रदेश में फिर से बारिश, ओलावृष्टि एवं बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इन भागों में 26 अप्रैल के लिए अंधड़ का भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 24 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं। पांच दिन बाद शनिवार को मौसम खुलने से कुल्लू और लाहुल वासियों ने राहत की सांस ली।
राजधानी शिमला में भी धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हैं। जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए बीआरओ, लोनिवि व बिजली बोर्ड के कर्मचारी जुट गए हैं। केलांग से चार दिन बाद निगम की बस सेवाएं शुरू हो गई हैं। वहीं, प्रशासन ने अटल टनल रोहतांग को भी सभी तरह के वाहनों के लिए दारचा तक बहाल कर दिया है। अभी भी कुल्लू और लाहुल में 45 सडक़ें व 20 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं। आपदा प्रबंधन के अनुसार अगले 24 घंटों में चंबा, किन्नौर और लाहुल-स्पीति के 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिम-स्खलन होने की संभावना है। जिला प्रशासन ने किसी तरह की आपदा की मदद के लिए हेल्पलाइन 1077 और 1070 पर संपर्क करने की बात कही है। बीते दिनों प्रदेश में हुई बारिश बर्फबारी के बाद प्रदेश के तामपान में काफी ज्यादा गिरावट आ गई है। इससे प्रदेश में मौसम सुहावना हो गया है। मैदानी इलाकों में गर्मी से लोगों को राहत मिली हैं। तापमान 08 डिग्री तक की गिरावट देखी गई है।
शिमला में अधिकतम तापमान 20.0, सुंदरनगर 27.0, भुंतर 24.0, कल्पा 12.6, धर्मशाला 23.0, ऊना 30.6, नाहन 27.8, केलांग 4.0, सोलन 28.0, मनाली 16.0, कांगड़ा 27.8, मंडी 28.2, बिलासपुर 30.0, हमीरपुर 28.7, चंबा 23.3, डलहौजी 14.7, जुब्बड़हट्टी 23.0, कुफरी 13.5, नारकंडा 13.3, भरमौर 16.5, रिकांगपिओ 19.1 और मशोबरा में 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।