नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि लाखों की संख्या में रोजगार दे रही मोदी सरकार, प्रधानमंत्री के सपने को साकार करेंगे युवा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने 6वें रोजगार मेले में प्रधानमंत्री द्वारा 70 हजार 126 युवाओें को विभिन्न नौकरियों के नियुक्ति पत्र देने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शिता का परिणाम है जिससे युवाओं के लिए रोजगार सृजन के अवसर बन रहे हैं। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में रोजगार सृजन का यह क्रम अनवरत जारी रहेगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश के युवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को साकार करेंगे और भारत बहुत जल्दी एक विकसित राष्ट्र बनेगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीते आठ महीनों में छठा रोजगार मेला है। तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारा लक्ष्य है कि देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां मिलें। अब तक 4 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।